भारत-जापान, US की ज्वाइंट ड्रिल: चीन के शिप ने किया अमेरिकी वॉरशिप का पीछा

अमेरिका के ताकतवर एयरक्राफ्ट कैरियर जॉन सी स्टेनिस का पीछा किया चीनी जहाज ने। - फाइल

ओकिनावा (जापान). वेस्टर्न पैसिफिक में जारी अमेरिका, भारत और जापान की ज्वाइंट नेवल एक्सरसाइज में चीन ने खलल पैदा कर दिया है। बुधवार को चीन का एक जासूसी जहाज अमेरिका के ताकतवर एयरक्राफ्ट कैरियर जॉन सी स्टेनिस का पीछा करते हुए उसके पास पहुंच गया। चीन के इस कदम से इस नेवल पावर शो में जापान और यूएस नेवी की चिंता बढ़ गई है। बता दें कि बीजिंग वेस्टर्न पैसिफिक में अपना दबदबा कायम करने में जुटा है। इसके लिए चीन ने अपनी पनडुब्बियों और जहाजों को साउथ चाइना सी में तैनात किया है। क्या है चीन का मकसद...
- बीजिंग वेस्टर्न पैसिफिक को बाकी दुनिया के लिए अपनी सप्लाई लाइन के रूप में देखता है।
- यही वजह है कि वह यहां अपने नेवल पावर को बढ़ा रहा है।
- जापान के एक नेवल अफसर ने स्टेनिस के पीछा किए जाने की पुष्टि की है।
साउथ चाइना सी के करीब चल रही है एक्सरसाइज
- भारत, जापान और अमेरिका की ज्वाइंट एक्सरसाइज साउथ चाइना सी के करीब ही चल रही है। 
- बीते शुक्रवार को यह नेवल एक्सरसाइज शुरू हुई थी।
- इसमें अमेरिका का एक लाख टन वजनी एयरक्राफ्ट कैरियर जॉन सी स्टेनिस भी हिस्सा ले रहा है। इस पर F-18 फाइटर जेट तैनात किए जा सकते हैं। 
- एक्सरसाइज में 9 दूसरे वॉरशिप्स के साथ ही जापान का एक हेलिकॉप्टर भी शामिल है। 
- इंडियन नेवी के सतपुड़ा, सहयाद्री, शक्ति और किर्च वॉरशिप भी एक्सरसाइज में हिस्सा ले रहे हैं।
- भारत और अमेरिका 1992 से ही एनुअल लेवल पर ऐसी एक्सरसाइज करते रहे हैं।
चीन और जापान के बीच टेंशन क्यों बढ़ा?
-चीन वेस्टर्न पैसिफिक पर भी दावा करता रहा है। इस इलाके को जापान अपना बताता है। यहां करीब 200 आइलैंड हैं। इनमें से कुछ ताइवान के इलाके में भी आते हैं।
- जापान ने इस इलाके में रडार स्टेशन और एंटी शिप मिसाइल बैटरीज तैनात की हैं।
- जापान अब अमेरिका और भारत के साथ मिलकर चीन को घेरने की कोशिश कर रहा है। ताइवान भी चीन के खिलाफ है।
- पिछले दिनो ईस्ट चाइना सी एरिया में चीन के जहाज करीब 28 मील अंदर तक आ गए थे।
- भारत इस एक्सरसाइज में हिस्सा लेकर चीन को वॉर्निंग दे रहा है। भारत कई बार हिंद महासागर में चीन की बढ़ती दखलंदाजी को लेकर विरोध जता चुका है।

Comments

Popular posts from this blog

100+ Awesome Web Development Tools and Resources

facebook marketing ajmer,facebook marketing agency ajmer,facebook marketing companies in ajmer,Facebook marketing company ajmer,facebook marketing company in ajmer,Facebook marketing companies ajmer.